RRB रेलवे भर्ती 2018 (CEN) No.01/2018) -वैकेंसी 26 हजार से बढ़कर 60 हजार
Written By
Exam Mantra
Thursday, August 2, 2018
Edit
सहायक लोको पायलट (एएलपी) और टैक्नीशियन (CEN) No.01/2018) की 26502 रिक्तियों के लिए परीक्षा में देने जा रहे तकरीबन 48 लाख के आवेदकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि ग्रुप सी (असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन) रिक्तियां 26,502 से बढ़ाकर 60,000 कर दी है। रेलवे ने नोटिस जारी कर यह जानकारी दी है। अब इन पदों के लिए 60,000 भर्ती की जाएगी। 47 लाख से अधिक आवेदन करनेवाले उम्मीदवारों को 9 अगस्त से शुरू होने जा रही असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन ऑनलाइन भर्ती परीक्षा से एक सप्ताह पहले रेलवे ने आवेदकों के लिए यह बड़ी घोषणा की है।रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर यह जानकारी है।जल्द ही आरआरबी की वेबसाइट पर इस संबंध में सूचना दी जाएगी। उम्मीदवार इस सूचना के लिए आरआरबी की आॅफिसियल वेबसाइट चेक करते रहें।'
रेलवे ने 26 जुलाई को कंप्यूटर आधारित परीक्षा के पहले चरण के लिए मॉक लिंक को सक्रिय कर दिया है और परीक्षा के चार दिन पहले भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से ई-कॉल लेटर डाउनलोड किया जा सकता है। जिसकी परीक्षा 9 अगस्त 2018 से आयोजित कर रहा है।
फरवरी 2018 में रेलवे ने ग्रुप डी (ट्रैकमैन, गैंगमेन, खलासी, स्विचमैन, हेल्पर, वेल्डर, पोर्टर इत्यादि) व ग्रुप सी (एएलपी- असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन) की 89,409 भर्तियां निकाली थीं। इनमें 62,907 भर्तियां ग्रुप डी की थी और 26,502 वैकेंसी (एएलपी- असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन) की थी। 26,502 वैकेंसी(CEN) No.01/2018) में 17,673 अस्सिटेंट लोको पायलट और 8,829 तकनीशियन की पोस्ट थी। रेलवे 9 अगस्त 2018 से असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन पदों की भर्ती परीक्षा आयोजित कर रहा है। इसके बाद ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा आयोजित होगी।
उम्मीदवार के सीबीटी की तारीख से 4 दिन पहले ई-कॉल पत्र कर सकते है।
सहायक लोको पायलट और टेक्निशियन भर्ती 2018 (CEN) No.01/2018) -परीक्षा योजना-
प्रथम चरण सीबीटी के लिए पाठ्यक्रम के विभिन्न हिस्सों के अनुभागवार अंक उम्मीदवारों की जानकारी के लिए नीचे प्रस्तुत किए गए हैं।
सीबीटी की अवधि: 60 मिनट (योग्य पीडब्लूडी उम्मीदवारों के लिए 80 मिनट के लिए लेखक)
प्रश्नों की कुल संख्या: 75
1. 20 सवाल गणित
2. 25 सवाल इंटेलिजेंस और रीजनिंग,
3. 20 सवाल जनरल साइंस
4. 10 सवाल जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर
नकारात्मक अंकन: प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काट लिए जाएंगे।
0 Response to "RRB रेलवे भर्ती 2018 (CEN) No.01/2018) -वैकेंसी 26 हजार से बढ़कर 60 हजार "
Post a Comment