केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी - CTET 2019 ) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु - होगी बंपर भर्ती

   केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी - CTET 2019 ) के लिए आवेदन करने की तिथि अपनी ऑफिशियल वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जारी कर दी है। ctet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  सीटीईटी (CTET 2019) की परीक्षा में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार इंफोर्मेशन नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ लें, उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च, 2019 तक चलेगी। परीक्षा से संबंधित आवेदन शुल्क का भुगतान 8 मार्च 2019 तक कर सकते हैं।  Exam 7 जुलाई, 2019 को होगा।ये परीक्षा सीबीएसई (CBSE) हर साल दो बार आयोजित कि जाती है।  वर्ष 2019 की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा भारत के 97 शहरों में आयोजित की जाएगी।
CTET 2019 की की महत्त्वपूर्ण तिथियाँ:
➤आवेदन शुरु - 5 फरवरी, 2019
➤आवेदन करने का आखिरी तारीख - 5 मार्च, 2019
➤आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख - 8 मार्च 2019 (दोपहर 3:30 बजे से पहले)
➤परीक्षा की तारीख - 7 जुलाई, 2019

आवेदन शुल्क:-
➤पेपर-1 और पेपर-II के लिए जनरल/ओबीसी उम्मीदवारों को 700 रुपए
➤पेपर-1 और पेपर-II दोनों के लिए 1200 रुपए 
➤एससी/एसटी/विकलांग अभ्यर्थियों के लिए 350 रुपए
पेपर-1 और पेपर-II दोनों के लिए 600 रुपए शुल्क निर्धारित है।

सीटेट से संबंधित महत्वपूर्ण -
➤CTET 2019 परीक्षा में पेपर I और पेपर II दो पेपर होंगे।
➤पेपर - 1 में वो उम्मीदवार शामिल होंगे जो कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के बच्चों को पढ़ाने के इच्छुक और योग्य हैं
➤पेपर - 2 में केवल वो उम्मीदवार परीक्षा देते हैं जो कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए शिक्षक बनने की इच्छा और काबलियत रखते हैं। ➤आपको बता दें कि सीटेट यानि अध्यापक पात्रता परीक्षा के प्रमाण पत्र की वैधता सात साल तय है। 
➤अगर ये परीक्षा पास करने के 7 साल के भीतर कहीं भी शिक्षक के पद पर नौकरी नहीं मिलती तो आपको फिर से ये एग्ज़ाम देना पड़ता है।

0 Response to "केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी - CTET 2019 ) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु - होगी बंपर भर्ती"

Post a Comment

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel