करंट अफेअर्स (Current Affairs) daily - 23 Feb 2019

1. रक्षा उपकरण निर्माता कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने एशिया के सबसे बड़े एयर शो “एरो इंडिया 2019” F-21 मल्टी रोल लड़ाकू विमान का अनावरण किया.

2. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हिन्दी प्रचार सभा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि गांधी ने हमेशा उत्तर भारतीयों से दक्षिणी राज्यों की भाषाएं और लिपियां सीखने का अनुरोध किया.

3. रक्षा मंत्रालय की नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रोनिक लिमिटेड (बीईएल) ने एक नए उत्पाद एटमोस्फेरिक वॉटर जनरेटर (एडब्ल्यूजी) का एयरो इंडिया 2019 में अनावरण किया है.

4. पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय की एकीकृत प्रबंधन सूचना प्रणाली द्वारा जारी आंकड़ों में कहा गया है कि भारत में लगभग 4 करोड़ ग्रामीण लोग धातु-प्रदूषित जल ग्रहण कर रहे हैं.

5. अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय प्रमाणन बोर्ड एनएबीएच (NABH) ने एंट्री लेवल प्रमाणन प्रक्रिया को संशोधित किया है. एनएबीएच ने इसके लिए एचओपीई (HOPE) नाम से एक नया पोर्टल बनाया है.

6. आईआईटी मद्रास के शोधकर्ताओं ने कम-से-कम लोगों का इस्तेमाल कर कुंभ और हज जैसे भीड़भाड़ वाले आयोजनों में भगदड़ रोकने में मदद करने के लिए एक ऐल्गोरिदम बनाया है.

7. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर असम राइफल्स को पूर्वोत्तर राज्य असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नगालैंड और मिज़ोरम में बिना वॉरंट के किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार या किसी की भी तलाशी लेने का अधिकार दिया है.

8. सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सिविल सेवा (न्यायिक शाखा, भर्ती) नियम-1995 के नियम '5ए' को रद्द कर दिया है जिसमें प्रारंभिक परीक्षा में बैठने वालों में से 10% को ही मुख्य परीक्षा के लिए चयनित करने का प्रावधान था.

9. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 21 फरवरी 2019 को अपने अंशधारकों को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए अपनी जमाओं (पीएफ) पर 0.10 प्रतिशत ब्याज बढ़ोतरी की घोषणा की. ईपीएफओ की इस घोषणा के अनुसार, पीएफ खातों पर अब 8.55 के स्थान पर 8.65 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.

10. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दक्षिण कोरिया में सियोल शांति पुरस्कार 2018 से नवाज़ा गया है और यह पुरस्कार पाने वाले वह पहले भारतीय हैं. उन्हें यह सम्मान आर्थिक विकास और लोगों के जीवन में सुधार लाकर वैश्विक शांति व सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए मिला है.


➤प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने दक्षिण कोरिया में सियोल के योनसेई विश्वविद्यालय में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया।

➤कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने वित्त वर्ष 2018-19 में भविष्य निधि (ईपीएफ) पर ब्याज दर बढ़ाकर 8.65 प्रतिशत करने की घोषणा की।

➤केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग और नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने नई दिल्ली में चौथे भारत-आसियान एक्सपो और समिट का उद्घाटन किया।

➤राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नई दिल्‍ली में ऊर्जा एवं पर्यावरण : चुनौतियां और अवसर (ईएनसीओ 2019) विषय पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

➤केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के देहरा में केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थायी परिसर का शिलान्यास किया ।

➤केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अगरतला के ग्राम तुलकोना में सिकरिया मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड का उद्घाटन किया।

➤जिला सूचना विज्ञान अधिकारियों (डीआईओ) की बैठक ‘विविध -विजन इनसाइट एंड वॉयसेज एज इंडिया गोज डिजिटल’ आयोजित हुई।

➤14 वीं कृषि विज्ञान कांग्रेस नई दिल्ली में शुरू की गई है।

➤वार्षिक "वर्ड्स इन द गार्डन" उत्सव का तीसरा संस्करण, 'बापू की दिल्ली - थीम के साथ' नई दिल्ली में मनाया गया।

➤केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दक्षिणी दिल्ली में "वेस्ट टू वंडर" पार्क का उद्घाटन किया।



0 Response to "करंट अफेअर्स (Current Affairs) daily - 23 Feb 2019"

Post a Comment

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel