कांस्टेबल SSC GD Constable परीक्षा 2019 -Syllabus ,समय सीमा और निगेटिव्ह मार्किंग के बारें मे - जरूर पढे
एसएससी जीडी 2018 परीक्षा तीन मुख्य चरणों में आयोजित की जाएगी: लिखित परीक्षा (कंप्यूटर आधारित) शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)
कंप्यूटर आधारित परीक्षा में एक बहुविकल्पीय प्रकार का पेपर होगा, जिसमें 100 अंकों के 100 प्रश्न निम्नलिखित पैटर्न पर आधारित होंगे-
1) जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग. प्रश्न संख्या- 25 अंक- 25
2) सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता संख्या- 25 अंक- 25
3) प्रारंभिक गणित संख्या- 25 अंक- 25
4) इंग्लिश/ हिंदी संख्या- 25 अंक- 25
समय सीमा - 90 मिनिट
ध्यान दें:
• सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
• प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
• परीक्षा केवल दो भाषाओँ अंग्रेजी और हिंदी में आयोजित की जाएगी।
Important- लिखित परीक्षा मे गलत प्रश्न ते लिए कोई भी अंक नही काटा जाएगा। आप जो मर्जी चाहे प्रश्न Solve कर सकते है। याने कि Negative Marking / Minus
System नही है।
0 Response to "कांस्टेबल SSC GD Constable परीक्षा 2019 -Syllabus ,समय सीमा और निगेटिव्ह मार्किंग के बारें मे - जरूर पढे"
Post a Comment