TOday Current Affairs
नागेंद्र जमातिया का निधन
1988 में विद्रोही संगठन त्रिपुरा नेशनल वालंटियर्स (TNV) के साथ शांति समझौते में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आदिवासी नेता नागेंद्र जमातिया का 21 जनवरी 2019 को निधन हो गया। त्रिपुरा उपजाति जुबा समिति के नेता थे, जिसे अब इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा के नाम से जाना जाता है।उन्हें TNV नेता बिजॉय कुमार द्वारा भारत सरकार के साथ शांति समझौते पर बातचीत में सफलता के लिए उनकी सहायता के लिए जाना जाता है।
• (ICC) द्वारा विराट वनडे और टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर घोषित-
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वर्ष 2018 की टेस्ट और वनडे टीम घोषित की है. विराट कोहली को दोनों ही टीमों का कप्तान नियुक्त किया गया है. दोनों ही टीमों में विराट के अलावा भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी जगह मिली है. इस टीम का चयन आईसीसी वोटिंग अकादमी करती है जिसमें पूर्व खिलाड़ियों सहित मीडिया और ब्रॉडकास्टिंग के सदस्य शामिल होते हैं. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को इसके साथ ही ICC का वनडे तथा टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर और क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी घोषित किया गया है. गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में वर्ष 2018 में भारत की टेस्ट और वनडे टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. इस दौरान भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के देश में टेस्ट सीरीज में हराने वाली पहली एशियाई टीम बनने का गौरव हासिल किया था. विराट ने वर्ष 2018 में 13 टेस्ट में पांच शतक की मदद से 1322 रन बनाए थे जबकि 14 वनडे इंटरनेशनल में वे छह शतक के साथ 1202 रन बनाने में सफल रहे थे.
• बिहार राज्य GDP सबसे अधिक-
रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार, सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) के मामले में बिहार 11.3% विस्तार के साथ 17 राज्यों की सूची में सबसे ऊपर है। बिहार के बाद आंध्र प्रदेश और गुजरात का स्थान है।राजस्थान, झारखंड और उत्तर प्रदेश पिछले तीन वर्षों में राज्य के खर्च में कैपएक्स के अनुपात में शीर्ष पर रहे।झारखंड, केरल और पंजाब सूची में सबसे नीचे थे।
• दवाओं के मूल्य निर्धारण की निगरानी के लिए समिति- भारत सरकार ने दवाओं और स्वास्थ्य संबंधी उत्पादों के मूल्य निर्धारण की निगरानी के लिए एक स्थायी समिति का गठन किया है। इस समिति का नेतृत्व नीति अयोग सदस्य (स्वास्थ्य) करेंगे।यह समिति राष्ट्रीय औषध मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) के लिए सिफारिशी संस्था होगी। NPPA एक सरकारी नियामक एजेंसी है जो भारत में दवाओं की कीमतों को नियंत्रित करती है।
• क्रिस्टोफ़ को बुर्किना फ़ासो का PM नियुक्त किया गया- बुर्किना फासो के राष्ट्रपति रोच मार्क क्रिश्चियन काबोर ने 21 जनवरी 2019 को क्रिस्टोफ डाबायर को नया प्रधान मंत्री नियुक्त किया।डाबायर इससे पहले आठ देशों के पश्चिम अफ्रीकी आर्थिक और मौद्रिक संघ (UEMOA) में बुर्किना के प्रतिनिधि थे।बुर्किना फासो अफ्रीका में भूमिबद्ध देश है। बुर्किना फासो की राजधानी ऊगादोगो है और इसकी मुद्रा पश्चिम अफ्रीकी CFA फ्रैंक है।
• IIT-H AI में बी.टेक प्रोग्राम शुरू करेगा -भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद आगामी शैक्षणिक वर्ष (2019-2020) से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में एक पूर्ण बी.टेक कार्यक्रम शुरू कर रहा है।यह AI में इस तरह का कार्यक्रम शुरू करने वाला पहला भारतीय शैक्षिक संस्थान बन गया है।यह कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) के बाद वैश्विक स्तर पर तीसरा संस्थान है जो इस तरह के कार्यक्रम की पेशकश करता है।
1988 में विद्रोही संगठन त्रिपुरा नेशनल वालंटियर्स (TNV) के साथ शांति समझौते में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आदिवासी नेता नागेंद्र जमातिया का 21 जनवरी 2019 को निधन हो गया। त्रिपुरा उपजाति जुबा समिति के नेता थे, जिसे अब इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा के नाम से जाना जाता है।उन्हें TNV नेता बिजॉय कुमार द्वारा भारत सरकार के साथ शांति समझौते पर बातचीत में सफलता के लिए उनकी सहायता के लिए जाना जाता है।
• (ICC) द्वारा विराट वनडे और टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर घोषित-
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वर्ष 2018 की टेस्ट और वनडे टीम घोषित की है. विराट कोहली को दोनों ही टीमों का कप्तान नियुक्त किया गया है. दोनों ही टीमों में विराट के अलावा भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी जगह मिली है. इस टीम का चयन आईसीसी वोटिंग अकादमी करती है जिसमें पूर्व खिलाड़ियों सहित मीडिया और ब्रॉडकास्टिंग के सदस्य शामिल होते हैं. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को इसके साथ ही ICC का वनडे तथा टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर और क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी घोषित किया गया है. गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में वर्ष 2018 में भारत की टेस्ट और वनडे टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. इस दौरान भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के देश में टेस्ट सीरीज में हराने वाली पहली एशियाई टीम बनने का गौरव हासिल किया था. विराट ने वर्ष 2018 में 13 टेस्ट में पांच शतक की मदद से 1322 रन बनाए थे जबकि 14 वनडे इंटरनेशनल में वे छह शतक के साथ 1202 रन बनाने में सफल रहे थे.
• बिहार राज्य GDP सबसे अधिक-
रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार, सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) के मामले में बिहार 11.3% विस्तार के साथ 17 राज्यों की सूची में सबसे ऊपर है। बिहार के बाद आंध्र प्रदेश और गुजरात का स्थान है।राजस्थान, झारखंड और उत्तर प्रदेश पिछले तीन वर्षों में राज्य के खर्च में कैपएक्स के अनुपात में शीर्ष पर रहे।झारखंड, केरल और पंजाब सूची में सबसे नीचे थे।
• दवाओं के मूल्य निर्धारण की निगरानी के लिए समिति- भारत सरकार ने दवाओं और स्वास्थ्य संबंधी उत्पादों के मूल्य निर्धारण की निगरानी के लिए एक स्थायी समिति का गठन किया है। इस समिति का नेतृत्व नीति अयोग सदस्य (स्वास्थ्य) करेंगे।यह समिति राष्ट्रीय औषध मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) के लिए सिफारिशी संस्था होगी। NPPA एक सरकारी नियामक एजेंसी है जो भारत में दवाओं की कीमतों को नियंत्रित करती है।
• क्रिस्टोफ़ को बुर्किना फ़ासो का PM नियुक्त किया गया- बुर्किना फासो के राष्ट्रपति रोच मार्क क्रिश्चियन काबोर ने 21 जनवरी 2019 को क्रिस्टोफ डाबायर को नया प्रधान मंत्री नियुक्त किया।डाबायर इससे पहले आठ देशों के पश्चिम अफ्रीकी आर्थिक और मौद्रिक संघ (UEMOA) में बुर्किना के प्रतिनिधि थे।बुर्किना फासो अफ्रीका में भूमिबद्ध देश है। बुर्किना फासो की राजधानी ऊगादोगो है और इसकी मुद्रा पश्चिम अफ्रीकी CFA फ्रैंक है।
• IIT-H AI में बी.टेक प्रोग्राम शुरू करेगा -भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद आगामी शैक्षणिक वर्ष (2019-2020) से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में एक पूर्ण बी.टेक कार्यक्रम शुरू कर रहा है।यह AI में इस तरह का कार्यक्रम शुरू करने वाला पहला भारतीय शैक्षिक संस्थान बन गया है।यह कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) के बाद वैश्विक स्तर पर तीसरा संस्थान है जो इस तरह के कार्यक्रम की पेशकश करता है।
0 Response to "TOday Current Affairs"
Post a Comment