करंट अफेअर्स (Current Affairs) Daily - 7 मार्च 2019

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी फोर्ब्स की दुनिया के अरबपतियों की सूची में छह पायदान की छलांग लगाकर 13वें स्थान पर पहुंच गये हैं। अमेज़न जेफ बेजोस इस सूची में पहले स्थान पर हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने ‘स्विफ्ट’ से जुड़े नियमों तथा अन्य निर्देशों का अनुपालन नहीं करने पर बैंक ऑफ बड़ौदा, इलाहाबाद बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक और केनरा बैंक पर कुल 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति एस ए बोवडे को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) के कार्यकारी निदेशक के रूप में नामित किया गया।

ग्रामीण महिलाओं की आय बढ़ाने के लिये शुरू की गई राष्ट्रीय ग्रामीण आर्थिक रूपांतरण परियोजना (एनआरईटीपी) के वित्तपोषण के लिये भारत सरकार ने विश्व बैंक के साथ 25 करोड़ डालर का समझौता किया है।

सरकार ने आरईसी (पूर्व में ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पी वी रमेश को राष्ट्रीय अभिलेखागार का महानिदेशक नियुक्त किया है।

भारत और ओमान के बीच एक संयुक्त सैन्य अभ्यास "अल नागाह III" 12 से 25 मार्च 2019 तक ओमान की जबल अल अखदर पहाडि़यों में आयोजित किया जाएगा।

भारत सरकार, छत्‍तीसगढ़ राज्‍य सरकार और विश्‍व बैंक ने राज्‍य के व्‍यय प्रबंधन में सुधार लाने में सहायता प्रदान करने के लिए 25.2 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर किए।

केन्द्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार तीसरे साल इंदौर को भारत के सबसे साफ शहर का दर्जा मिला है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक कार्यक्रम में ‘द स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड’ 2019 प्रदान किये।

पुनीत रॉय कुंडल को ट्यूनीशिया में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के वस्त्रल से प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन (पीएम-एसवाईएम) योजना का शुभारंभ किया।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गुजरात के अडालज में अन्‍नपूर्णा धाम न्‍यास में शिक्षण भवन एवं विद्यार्थी भवन की आधारशिला रखी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री वीनर धनंजय कुमार का हाल ही में निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने असम के धुबरी जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर परियोजना बीओएलडी-क्‍यूयआईटी (बॉर्डर इलेक्‍ट्रॉनिकली डोमिनेटेड क्‍यूआरटी इंटरसेप्‍शन तकनीक) का उद्घाटन किया।

अंतर्राष्ट्रीय खेल एक्सपो, 'स्पोर्टएक्स केरल-2019', तिरुवनंतपुरम के जिमी जॉर्ज इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
विवरण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार 20 रुपये का सिक्का जारी किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने 20 रुपये के नए सिक्के के अलावा 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये और 10 रुपये का नया सिक्का भी जारी किया है.

दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत दिल्ली का पहला कॉमन मोबिलिटी एप्प वन दिल्ली (One Delhi)लॉन्च किया. इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

जेनेरिक दवाओं के उपयोग के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए 7 मार्च, 2019 को पूरे भारत में जनऔषधि दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है.

महिला और बाल विकास मंत्रालय ने सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक सुधारों को प्रेरित करने वाली महिलाओं की असाधारण उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए आयोजित अभियान ‘वेब वंडर वुमेन’ नामक कार्यक्रम का आयोजन किया.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने मध्यप्रदेश के इंदौर शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया. इंदौर को लगातार तीसरे वर्ष यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है.

भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण ने देश भर में 22 जीपीएस स्टेशनों की स्थापना की. इन स्टेशनों का उपयोग भूकंप की दृष्टि से खतरनाक क्षेत्रों की पहचान करने के लिए किया जाएगा, इससे मानचित्रण गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.

रूसी संसद ने एक कानून पास किया है जिसके तहत सरकार या राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का अपमान करने पर 15 दिनों की जेल या 1.06 लाख रुपये जुर्माना हो सकता है.

वेनेज़ुएला की सरकार ने जर्मनी के राजदूत डेनियल क्रीनर को पर्सोना नॉन ग्राटा घोषित कर दिया है और उन्हें 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया है.

 वाणिज्य और उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने 06 मार्च 2019 को नवी मुंबई में इंडिया ज्वेलरी पार्क का शिलान्यास किया. द इंडिया ज्वैलरी पार्क देश में अपनी तरह का पहला आभूषण पार्क है.

पत्रिका ‘नेचर क्लाइमेट चेंज’ में प्रकाशित एक अध्ययन में यह बात कही गई है कि मनुष्य द्वारा लगातार बढ़ रहे भूमि इस्तेमाल का खामियाजा अन्य जीवों को भुगतना पड़ सकता है. अध्ययन में यह पाया गया कि मनुष्यों द्वारा भूमि प्रयोग बढ़ाए जाने से आगामी 50 वर्ष में 1700 प्रजातियों पर विलुप्त होने का खतरा बढ़ने की आशंका है.

0 Response to "करंट अफेअर्स (Current Affairs) Daily - 7 मार्च 2019"

Post a Comment

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel