Railway Exam – 2019:; रेल्वे भर्ती -2019 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स : 24 फरवरी से 02 मार्च 2019


भारत और दक्षिण कोरिया ने आधारभूत ढांचे के विकास, मीडिया,स्टार्टअप्स, सीमा पार और अंतरराष्ट्रीय अपराध से निपटने जैसे अहम क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय सहयोग में योगदान और वैश्विक आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए 2018 के लिए प्रतिष्ठित सियोल शांति पुरस्कार प्राप्त किया।

चेन्नई स्पार्टन्स ने कालीकट हीरोज को 3-0 (15-11, 15-12, 16-14) से हराकर पहली प्रो वॉलीबाल लीग (पीवीएल) का खिताब जीता।

16 वां रूस-भारत-चीन (आरआईसी) विदेश मंत्री स्तरीय बैठक वुहान, चीन में आयोजित की जाएगी।

भारत और श्रीलंका ने जाफना में सूचना संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) इन्क्यूबेटरों के लिए एक व्यापार केंद्र स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में ऑल इंडिया रेडियो एफएम स्टेशन का उद्घाटन किया।

आईएसएसएफ (इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन) वर्ल्ड कप 2019 नई दिल्ली में शुरू हुआ।

न्यायमूर्ति उमा नाथ सिंह ने नागालैंड के पहले लोकायुक्त के रूप में शपथ ली।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने चेन्नई में दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा के परिसर में महात्मा गांधी की 15.2 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया।


केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने मुंबई में ‘वायरल हेपेटाइटिस के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना’ का शुभारंभ किया।

सूडान के राष्ट्रपति उमर अल बशीर ने राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की।

इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के विदेश मंत्रियों की परिषद का 46 वां सत्र अबू धाबी में आयोजित किया जाएगा।

भारत के मोहम्मद मुश्ताक अहमद और असीमा अली को क्रमशः एशियाई हॉकी महासंघ (एएचएफ) के उपाध्यक्ष और कार्यकारी समिति के सदस्य के रूप में चुना गया है।

प्रमुख ऑनलाइन भुगतान सेवा प्रदाता पेयू ने अनिर्बान मुखर्जी को भारत परिचालन के लिए सीईओ नियुक्त किया है।

पूर्व न्यायाधीश और लेखक को. चन्नाबसप्पा का निधन हो गया। वह 97 वर्ष के थे।

मध्य प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ पत्रकार दीपक तिवारी को माखनलाल चतुर्वेदी राष्‍ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्‍वविद्यालय का कुलपति नियुक्‍त किया है।

भारत के 16 वर्षीय निशानेबाज सौरभ चौधरी ने आईएसएसएफ विश्व कप में नये विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया और देश के लिये तोक्यो ओलंपिक का तीसरा कोटा सुनिश्चित किया।

माल एवं सेवा कर (GST) परिषद ने निर्माणाधीन परियोजनाओं में मकानों पर जीएसटी की दर 12% से घटाकर 5% कर दी है और इसमें इनपुट कर का लाभ खत्म करने का फैसला किया है.

ऑस्कर 2019 में बेस्ट फिल्म कैटेगरी में आठ फिल्मों को आखिरी सूची में रखा गया था. सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए 'ग्रीन बुक' ने बेस्ट फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया.

लेडी गागा को फिल्म ‘ए स्टार इस बॉर्न’ (A Star is Born) के लिए ऑस्कर अवॉर्ड-2019 मिला और ये गायिका स्टेज पर रोने लगी. बतौर अभिनेत्री लेडी गागा ने पहली बार ऑस्कर में शिरकत की थी.

भारतीय पृष्ठभूमि पर बनीं फिल्म 'पीरियड. एंड ऑफ सेंटेस' को भी बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट का अवॉर्ड मिला है. इसमें पीरियड्स के मुद्दे को उठाया गया है. इस फिल्म को रयाक्ता जहताबची और मैलिसा बर्टन ने निर्देशित किया है.

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 फरवरी को गोरखपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना का शुभारंभ किया गया. इसमें छोटे और सीमांत किसानों के लिये 6,000 रुपए की आय समर्थन राशि दी जाएगी.

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 फरवरी 2019 को नई दिल्ली में एक औपचारिक समारोह के दौरान राष्ट्र को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक समर्पित किया. इंडिया गेट के पास राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, उन जवानों के लिए एक श्रद्धांजलि है, जिन्होंने आजादी के बाद देश की रक्षा के लिए अपना जीवन का बलिदान दिया है.

आयरलैंड के खिलाफ खेले गये मैच में राशिद खान 4 गेंदों में 4 विकेट लेने वाले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 इतिहास में पहले और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में केवल दूसरे गेंदबाज़ बन गए हैं.

जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड को हाल ही महिला सशक्तिकरण के लिए फिक्की सीएसआर अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

गुजरात ने सुजलाम सुफलाम जल संचय अभियान के दूसरे संस्करण को लांच किया, इस योजना का उद्देश्य जल संचय को बढ़ावा देना है. इस योजना के तहत मानसून से पहले जल भण्डारण स्थलों को गहरा किया जायेगा, जिससे वे अधिक मात्र में जल को भंडारित कर सकें.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में लखनऊ में अपोलेमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया. राष्ट्रपति ने विश्वास व्यक्त किया कि अपोलेमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल राज्य तथा क्षेत्र के लोगों को उचित मूल्य पर अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएगा.


मणिपुर की एस थसाना चानू ने विशाखापत्तनम में चल रही सीनियर राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में महिलाओं के 64 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने सौर परियोजनाओं को पुनर्वित्त करने के लिए जर्मनी के केएफडब्ल्यू डेवलपमेंट बैंक के साथ 113 मिलियन डॉलर का वित्तपोषण किया है।

दिग्गज तेलुगु फिल्म निर्देशक कोडी रामकृष्ण का हाल ही में निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे।

ओडिशा सरकार ने दूर - दराज के इलाकों में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिये बोट एंबुलेंस सेवा शुरू की है। इसमें 5.40 करोड़ रुपए की लागत आई है।

दिल्ली सरकार ने 26 फरवरी 2019 को वित्त वर्ष 2019-20 के लिए कुल 60,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. वर्ष 2019-20 के लिए शिक्षा को कुल बजट का 26 प्रतिशत आवंटित किया गया है.

 दिल्ली सरकार के बजट भाषण 2019-20 में एंटरप्रेन्योर करिकुलम के तहत 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को 1,000 रुपये तथा तकनीकी शिक्षा के छात्रों को 5,000 रुपये दिए जायेंगे ताकि वे अपने बिज़नेस प्लान में इसे लगा सकें.

हरियाणा सरकार के बजट 2019-20 में पीएम किसान सम्मान निधि की तरह किसान पेंशन और अन्य योजनाओं के लिए 1500 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है. इससे 15 हजार मासिक से कम आय वाले और पांच एकड़ तक की भूमि के किसान परिवारों को लाभ होगा.

हरियाणा सरकार के 2019-20 के बजट भाषण में सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग के बजट में 64% बढ़ोतरी करते हुए इसके लिए 211 करोड़ 30 लाख रुपये का बजट आवंटित हुआ है. पिछले साल इस विभाग को 128 करोड़ 81 लाख रुपये का बजट मिला था.

 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 26 फरवरी 2019 को राष्ट्रपति भवन में गांधी शांति पुरस्कार प्रदान किये. योहेई ससाकावा को गांधी शांति पुरस्कार वर्ष 2018 के लिए दिया गया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने 25 फरवरी 2019 को नई दिल्ली में चौथे वैश्विक डिजिटल स्वास्थ्य सोझेदारी सम्मेलन का उद्घाटन किया.

 केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने 22 फरवरी 2019 को नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मध्य प्रदेश के भोपाल और असम के जोरहाट में राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (एनआईडी) का उद्घाटन किया. दोनों संस्थान वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के अंतर्गत स्वा यत्तर संस्थान हैं.

अफगानिस्तान ने ईरान के चाबहार बंदरगाह के जरिए भारत को निर्यात करना शुरू कर दिया है. इससे अफगानिस्तान की विदेशी बाजार तक पहुंच होगी और उसकी अर्थव्यवस्था में सुधार होगा.

 मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली देश की एकमात्र निजी एजेंसी स्काईमेट ने 2019 में भारत में सामान्य मानसून रहने का अनुमान जताया है. स्काईमेट के सीईओ जतिन सिंह ने कहा कि सामान्य से अधिक बारिश की संभावना बहुत कम है. गौरतलब है कि भारत में साल की 70% बरसात मानसून के दौरान ही होती है.

भारतीय वायुसेना ने एक साथ 12 मिराज-2000 इंडियन फाइटर जेट के जरिये एलओसी पार आतंकियों के ठिकानों पर निशाना बनाया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने बालाकोट, मुजफ्फराबाद और चकोटी के रास्तेश ये हमले किए.
ब्रजभूषण शरण सिंह भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के लगातार तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) का शुभारंभ किया।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने लखनऊ में अपोलो मेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया।

विश्व बैंक, संयुक्त राष्ट्र महिला और सिडबी ने 300 करोड़ जुटाने के लिए पांच साल के ‘वूमेन लाइवलीहुड बांड’ को लॉन्च करने पर सहमति व्यक्त की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक को राष्ट्र को समर्पित किया है।

पेप्सिको कंपनी की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) इंदिरा नूई अमेजॉन के निदेशक मंडल का हिस्सा बन गयी हैं।

एशियन हॉकी फेडरेशन ने भारतीय कप्तान मनप्रीत सिंह को 2018 प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया है।

भारतीय ग्रैंडमास्टर अभिजीत गुप्ता ने नौवें और अंतिम दौर में इटली की पियर लुइगी बासो के साथ आसान ड्रा खेलकर कान अंतरराष्ट्रीय शतरंज ओपन का खिताब जीता।

सऊदी अरब ने संयुक्त राज्य अमेरिका में अपने नए राजदूत के रूप में राजकुमारी रीमा बिंत बंदार बिन सुल्तान को नियुक्त किया हैं।

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने राजस्थान के बगरू में ‘तितानवाला संग्रहालय’का उद्घाटन किया।

भारत के तेजस्विन शंकर ने टेक्सास में बिग12 कॉलेजिएट एथलेटिक्स मीट में पुरुषों की ऊंची कूद का खिताब जीता।

गुलाम नबी ने विशाखापत्तनम में राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में पुरुषों के 67 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

राशपाल सिंह ने पुरुषों की श्रेणी में आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन का चौथा संस्करण जीता है।

ज्योति गवते ने महिलाओं की श्रेणी में आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन का चौथा संस्करण जीता है।

आईआईटी-दिल्ली ने जल सुरक्षा और सतत विकास से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के नए तरीके विकसित करने से जुड़ी दो करोड़ पाउंड की परियोजना में ‘यूके रिसर्च एंड इनोवेशन’ के साथ भागीदारी की है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या पर 2 साल का प्रतिबंध लगा दिया है. सनथ जयसूर्या पर मैच फिक्सिंग से जुड़ी जांच में आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) को सहयोग ना करने का आरोप है. प्रतिबंध लगने के बाद अब जयसूर्या दो साल तक क्रिकेट से जुड़ी किसी भी गतिविधि का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.

 भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट, चकोठी और मुजफ्फराबाद में एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया जिसमें 200 से 300 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है.

आरबीआई ने सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक को 'त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई' (पीसीए) सूची से बाहर कर दिया है. निजी क्षेत्र के धनलक्ष्मी बैंक को भी पीसीए सूची से बाहर किया गया है. इससे पहले 31 जनवरी को बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र व ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स को इस सूची से बाहर किया गया था.

उद्योगपति गौतम अदाणी के अदाणी समूह ने निजीकरण के लिए रखे गए सभी 6 हवाईअड्डों के अगले 50 वर्षों तक परिचालन को लेकर बोलियां जीत ली हैं. अदाणी समूह ने 26 फरवरी 2019 को गुवाहाटी एयरपोर्ट को संचालित करने के लिए बोली जीती जबकि 25 फरवरी 2019 को उसने अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, तिरुवनंतपुरम और मंगलुरु एयरपोर्ट को संचालित करने के लिए बोली जीती थी.

 अफगानिस्तान ने अपनी धरती पर पाकिस्तानी सेना के अतिक्रमण को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में शिकायत की है. अफगानिस्तान के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना उसके क्षेत्र में गोलीबारी करने के साथ-साथ उसके हवाई क्षेत्र का भी उल्लंघन कर रही है.

भारत ने ज़मीन से हवा में मार करने वाली क्विक रिएक्शन मिसाइल (QRSAM) का ओडिशा के तट से सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने सेना के लिए विकसित की जा रही इन दो मिसाइलों का परीक्षण किया है.

हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट में हाल ही में मुकेश अम्बानी को शामिल किया गया है. मुकेश अंबानी हुरून की सूची में शामिल होने वाले पहले भारतीय हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के ईस्ट ऑफ़ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में विश्व की सबसे बड़ी भगवद गीता का उद्घाटन किया. इस महाग्रंथ का वजन 800 किलोग्राम है और इसमें 670 पृष्ठ हैं.

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने बगरू में हैंडब्लॉक प्रिंटिंग के ‘तितानवाला म्यूजियम‘ का उद्घाटन किया. बगरू की हाथ से की जाने वाली इस ब्लॉक प्रिंटिंग का इतिहास 1,000 वर्षों से भी पुराना है.



केन्द्रीय आवास व शहरी मामले मंत्रालय ने प्रधानमंत्री  आवास योजना (शहरी) के तहत शहरी निर्धन लोगों के लिए 5,60,695 घरों के निर्माण को मंज़ूरी दी. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत मंज़ूर किये गये आवासों की कुल संख्या 79,04,674 पहुँच गयी है.

 हाल ही में शिक्षाविद तथा लेखक गोविन्द प्रसाद शर्मा को नेशनल बुक ट्रस्ट का चेयरमैन नियुक्त किया गया है.

 हरियाणा सरकार ने एक नई परिवार समृद्धि योजना का एलान किया है. यह योजना सरकार ने राज्य के किसानों और आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों को लक्षित करके चलाई है. राज्य सरकार की यह योजना केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से अलग होगी.

केन्द्रीय सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत ने बधिर लोगों के लिए आईएसएल (इंडियन साईन लेंग्वेज) शब्दकोश के दूसरे संस्करण को लॉन्च किया. शब्दकोश में शिक्षा, कानून, चिकित्सा, तकनीक आदि विषयों के 6000 शब्द हैं.

दूरसंचार सचिव अरूणा सुंदरराजन ने नई दिल्ली में बंगलुरु स्थित सेमिकंडक्टर कंपनी “सिग्नलचिप” द्वारा 4जी/एलटीई और 5जी एनआर मॉडम्स के लिए भारत के प्रथम स्वदेशी तकनीक से निर्मित सेमिकंडक्टर चिप्स को जारी किया.

 मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने युवाओं में कौशल विकास के जरिये उन्हें काबिल बनाने के लिए ‘श्रेयस’ (स्कीम फॉर हायर एजुकेशन यूथ फॉर अप्रेंटिसशिप एंड स्किल) कार्यक्रम लांच किया है.

  वेस्टइंडीज के क्रिस गेल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 500 और वनडे क्रिकेट में 300 छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. क्रिस गेल का जन्म 21 सितंबर 1979 को जमैका में हुआ था. वे वेस्ट इंडीज के एक क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जो वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान हैं और जमैका के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.

 राष्ट्रीय दवा मूल्य नियामक एनपीपीए ने कैंसर, डायबिटीज़, संक्रमण, दर्द और अस्थमा समेत अन्य बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली कुल 36 दवाओं की कीमतें निर्धारित कर दी है. एनपीपीए ने यह भी बताया है कि उसने 22 दवाओं की खुदरा कीमतें तय की हैं जबकि 14 दवाओं की अधिकतम कीमतों को संशोधित किया है.

भारत के सौरभ चौधरी और मनु भाकर ने 27 फरवरी 2019 को दिल्ली में जारी शूटिंग विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम इवेंट का स्वर्ण पदक जीत लिया. सौरभ-मनु की जोड़ी ने 483.4 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया.

 विकेटकीपर-बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी 27 फरवरी 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 के दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 350 छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए. धोनी ने इस मामले में 349 छक्के लगाने वाले सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा को पछाड़ दिया.

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व वाली रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने करीब 2,700 करोड़ रुपये के रक्षा उपकरणों की खरीद को मंज़ूरी दे दी है. इसके तहत भारतीय नौसेना के लिए तीन कैडेट प्रशिक्षण पोत खरीदे जाएंगे. चिकित्सा सेवा, मानवीय सहायता और आपदा राहत मुहैया कराने में सक्षम इन पोतों से राहत और बचाव अभियान भी चलाया जा सकता है.

दुनियाभर के अमीर लोगों की हुरुन 2019 सूची के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल हो गए हैं। अमेजन के प्रमुख जेफ बेजोस इस सूची में शीर्ष स्थान पर हैं।

डीआरडीओ ने ओडिशा तट से आईटीआर चांदीपुर से स्वदेशी रूप से विकसित क्विक रीच सरफेस टु एयर मिसाइल' (क्यूआरएसएएम) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।

भारत और बंगलादेश के बीच रक्षा सहयोग के हिस्से के रूप में 2 से 15 मार्च, 2019 तक बंगलादेश के तंगेल में दोनों देशों का संयुक्त सैन्य अभ्यास “सम्प्रीति” – 2019 संचालित किया जाएगा। यह अभ्यास भारत और बंगलादेश के बीच महत्वपूर्ण द्विपक्षीय रक्षा सहयोग का प्रयास है। यह आठवां अभ्यास होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गीता आराधना महोत्सव के अवसर पर नई दिल्ली में इस्कॉन मंदिर के भक्तों द्वारा तैयार की गई भगवद् गीता का अनावरण किया।

मोहम्मदु बुहारी फिर से नाइजीरिया के के राष्ट्रपति चुने गए।

के जे श्रीनिवास को गुयाना में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है।

केंद्रीय कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के भुवनेश्वर में "कौशल साथी युवा सम्मेलन" का उद्घाटन किया है।

भारत-इटली संयुक्त आर्थिक सहयोग आयोग (जेसीईसी) की 20 वीं बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गई।\

स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने नई दिल्ली में चौथे वैश्विक डिजिटल स्वास्थ्य भागीदारी शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया।
राजीव कुमार को मोजाम्बिक गणराज्य के लिए भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है।

विराज सिंह को ताजिकिस्तान गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।

सौरभ चौधरी और मनु भाकर ने नई दिल्ली में आईएसएसएफ विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है।

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के माता-पिता की सुरक्षा के लिए प्रणाम आयोग की शुरुआत की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में खेल और फिटनेस के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए "खेलो इंडिया मोबाइल ऐप" लॉन्च किया है।

कोटक महिंद्रा बैंक ने विदेशी हिस्सेदारी की सीमा को मौजूदा 43% से बढ़ाकर 45% करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

इलाहाबाद बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक और धनलक्ष्मी बैंक को आरबीआई के त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) के दायरे से बाहर कर दिया गया है।

पश्चिम बंगाल सरकार ने एक वेब पोर्टल 'बंगलार शिक्षा' लॉच किया है, जो राज्य-संचालित और सहायता प्राप्त स्कूलों पर वास्तविक समय का डेटा प्रदान करेगा।
केंद्रीय कैबिनेट ने 18 वर्ष की उम्र होने पर बच्चों को 'आधार' रद्द करने का अधिकार देने वाले अध्यादेश को मंज़ूरी दे दी है. यह अध्यादेश बैंक खाते खोलने और सिम कार्ड लेने के लिए आधार के स्वैच्छिक इस्तेमाल को भी मंज़ूरी देता है.

केंद्रीय कैबिनेट ने जम्मू-कश्मीर सरकार की नौकरियों व शैक्षणिक संस्थानों में सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण से संबंधित अध्यादेश को मंज़ूरी प्रदान की है.

केंद्रीय कैबिनेट ने 28 फरवरी 2019 को उत्तर प्रदेश के आगरा और कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना को मंज़ूरी प्रदान की. आगरा में 8,379.62 करोड़ रुपये में 2 लाइन तैयार की जाएंगी जिसमें से एक 14 किलोमीटर लंबी लाइन ताजमहल के पूर्वी गेट से सिकंदरा तक बनाई जाएगी.

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर साल 2016, 2017 और 2018 के लिए 34 वैज्ञानिकों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र का प्रतिष्ठित शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार प्रदान किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान नए भारत का रास्ता बनें, इसके लिए ऐसे पुरस्कार अहम हैं.

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बिहार के छपरा और मधेपुरा में 6,943.04 करोड़ रुपये मूल्य की 16 राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके अलावा उन्होंने 'नमामि गंगे योजना' के तहत 2,826 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एम्स बंगलुरु के डॉ. ऋषिकेश नारायण, टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ फंडामेंटल रिसर्च के डॉ अमलेंदु कृष्णा समेत 11 वैज्ञानिकों को शांति स्वरुप भटनागर पुरस्कार 2016 से सम्मानित किया गया.

केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने STARS योजना लांच की, इस योजना को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (28 फरवरी) के अवसर पर लांच किया गया है. STARS का पूरा नाम  Scheme for Translational and Advanced Research in Science है, इसका उद्देश्य वैज्ञानिक शोध प्रोजेक्ट के लिए फण्ड प्रदान करना है.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस्लामिक देशों के संगठन (IOC) के मंच से आतंकवाद के खिलाफ स्वर मजबूत करते हुए कहा कि ओआईसी समेत विश्व समुदाय को आतंकवादियों के ठिकानों को खत्म करने और उन्हें संरक्षण तथा धन देने पर रोक लगाने के लिए आगे आना चाहिए.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी की अध्य क्षता में केन्द्री य मंत्रिमंडल ने देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के विनिर्माण और उनके तेजी से इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए FAME इंडिया योजना के दूसरे चरण को मंजूरी दे दी है.

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने प्रधानमंत्री जी-वन (जैव ईंधन वातावरण अनुकूल फसल अवशेष निवारण) योजना के लिए वित्तीय मदद को मंजूरी दे दी है.
केन्द्रीय कैबिनेट ने हरियाणा में रेवाड़ी जिले के मनेठी में 1299 करोड़ रुपये की लागत से नये एम्स की स्थापना को मंजूरी दे दी।

मुक्तेश कुमार परदेशी को न्यूजीलैंड में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है।

इस्पात कंपनी टाटा स्टील को ‘एथिस्फीयर इंस्टीट्यूट’ द्वारा 2019 में दुनिया की सर्वाधिक ‘नैतिक मूल्यों’ वाली कंपनी के तौर पर चुना गया है।

नीति आयोग के अटल नवाचार मिशन (एआईएम) तथा साफ्टवेयर कंपनी एडोब ने देश में सभी अटल टिंकरिंग लैब में डिजिटल साक्षरता के प्रसार तथा रचनात्मक कौशल विकसित के लिये भागीदारी को लेकर आशय पत्र पर हस्ताक्षर किये।

वरिष्ठ मराठी कवि और लेखक वसंत अबाजी डहाके को प्रतिष्ठित ‘जनस्थान’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार की स्थापना कुसुमाग्रज प्रतिष्ठान ने की है।

आयुष मंत्री श्रीपद येसो नाइक ने गाजियाबाद में राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान (एनआईयूएम) की आधारशिला रखी।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और अमेरिका के बीच लापता और शोषित बच्चों पर टिपलाइन रिपोर्ट का उपयोग करने के लिए एक समझौते को मंजूरी दी।

भारतीय रिजर्व बैंक और बैंक आफ जापान ने 75 अरब डालर के द्विपक्षीय मुद्रा अदला-बदली समझौते पर हस्ताक्षर का काम पूरा कर लिया है। इससे देश में विदेशी मुद्रा विनिमय तथा पूंजी बाजार में बड़ी स्थिरता आएगी।

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने अपना पेमेंट एग्रीगेटर सिस्टम, ‘आईआरसीटीसी आईपे’ लॉन्च किया है।

दीपक सिंह ने ईरान के चाबहार में मकरान कप में स्वर्ण पदक जीता है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मेडिकल उत्पाद विनियमन के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और अर्जेंटीना के बीच एक समझौता ज्ञापन के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हरियाणा के जिला रेवाड़ी में मनेठी में नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।
Join ExamMantra Telegram Channel  @exammantra

0 Response to "Railway Exam – 2019:; रेल्वे भर्ती -2019 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स : 24 फरवरी से 02 मार्च 2019"

Post a Comment

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel