SSC GD कॉन्स्टेबल Exam Result के तारीख कि घोषणा

     SSC GD Constable exam 2019 के Result की घोषणा 31 मई 2019 को की जानी थी | अब यह रिजल्ट 21 जून 2019 को जारी किया जाएगा। CAPFs, NIA, SSF और असम राइफल्स में राइफल मैन (जनरल ड्यूटी) के 58,373 रिक्त पदों  को भरने के लिए exam हुई थी।  परीक्षा के लिए 52,20,335 आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था लेकिन केवल 58.26% अभ्यर्थी ही परीक्षा के दिन उपस्थित हुए। 
    SSC ने 30 अप्रैल 2019 को परीक्षा से जुड़ी answer Key जारी कर दी थी। अब 21 जून को इस लिखित एग्जाम में सफल होने वाले आवेदकों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। सफल अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। फिजिकल टेस्ट में सफल होने के बाद आवेदकों को मेडिकल टेस्ट और अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

0 Response to "SSC GD कॉन्स्टेबल Exam Result के तारीख कि घोषणा"

Post a Comment

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel